ISA AWARD WIN

General Achievement

Achieved on: August 12, 2025

ISA

Achievement Details

चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय विद्यालय पुरस्कार अवॉर्ड ( ISA ) के वितरण समारोह में पी के एस पब्लिक स्कूल को शिक्षा उत्कृष्टता की श्रेणी में
सबसे विश्वसनीय ब्रांड का पुरस्कार अर्थात शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार पूर्व आईएएस एवं वक्ता श्री विवेक अत्रे , मान्यानी जनरल कलवंत जीत सिंह ढिल्लों सेवानिवृत्त जनरल अधिकारी भारतीय सेना , डॉक्टर आरएस बावा चांसलार चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एवं ISA के संस्थापक और सह संस्थापक रोबोचैम्प अक्षय आहूजा के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया ।
पी के एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री परवेज़ अहमद खान, प्रधानाचार्य श्रीमती सपना सिंह, सभी शिक्षकों, कमचारियों के निरंतर प्रयास तथा
अध्ययनरत छात्र -छात्राओं एवं पुराने छात्र-छात्राओं के
उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, यह विशेष सम्मान पी के एस पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ।
हर्षोल्लास के इस अवसर पर सभी को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई ।
PKS Public School

Gallery