Event Image

Dandiya Night-2025

other

Last updated: October 11, 2025

पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया (गरबा नाइट) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों की अभिभाविकाओं के साथ-साथ थाना चिरैयाकोट की महिला स्टाफ एवं स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। रंगी-बिरंगी पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं ने डांडिया की ताल पर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पूरा वातावरण उल्लास और उमंग से सराबोर हो गया

Event Details

पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Gallery