exhibition
Last updated: November 18, 2025
पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में उत्साविल बाल मेला 2025 का भव्य आयोजन। पी.के.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को उत्साविल बाल मेला 2025 का भव्य आयोजन हर्ष और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री परवेज अहमद खान ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री परवेज अहमद खान, प्रधानाचार्य श्री राजेश मिश्रा, व्यवस्थापक श्री दानिश अहमद खान, चेयरमैन यूनिश खान तथा कोषाध्यक्ष श्री सैफ अहमद खान सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ के विभिन्न विद्यालय के बच्चे और प्रबंधक व प्रधानाचार्य और शिक्षक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रबन्धक महोदय ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और व्यवहारिक ज्ञान को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाल मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा, जिसमें स्कूटी, लैपटॉप, फ्रिज, कूलर, अलमारी सहित कई आकर्षक पुरस्कार शामिल थे। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में इस ड्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगाए गए रंग–बिरंगे स्टॉल मेले की विशेष शोभा बने। खाद्य स्टॉलों पर चाट-पकौड़ी, मोमोज, पिज्जा, इडली, डोसा, आइसक्रीम आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद सभी ने लिया। साथ ही खेल, विज्ञान मॉडल, आर्ट-क्लब और क्राफ्ट स्टॉलों ने बच्चों की सृजनात्मकता को मंच प्रदान किया। बाल मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इसने विद्यार्थियों को टीमवर्क, जिम्मेदारी और संवाद कौशल जैसी जीवन उपयोगी शिक्षाएँ दीं।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से भरपूर यह बाल मेला 2025 सभी के लिए यादगार बन गया।
पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में उत्साविल बाल मेला 2025 सफलतापूर्वक आयोजित
रविवार को पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ बाल मेला 2025 आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री परवेज अहमद खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंग-बिरंगे स्टॉल, विज्ञान मॉडल, खाद्य व्यंजन और लकी ड्रा मेले का मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।